13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व-त्योहार को लेकर एसजीएसवाइ सभागार में केंद्रीय शांति समिति की हुई बैठक

बिना जांचे परखे सूचनाओं का आदान प्रदान ना करें : डीसी

जामताड़ा. एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में रविवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर जिलेभर के शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित रहे. मौके पर डीसी कुमुद सहाय ने केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए जनप्रतिनिधियों आदि से प्रखंडों में लगने वाले पूजा पंडालों, विधि व्यवस्था के समुचित प्रबंधन, अफवाहों पर रोक लगाने, यातायात प्रबंधन, साफ सफाई, पंडालों का भौतिक सत्यापन करने एवं उसमें अनिवार्य रूप से प्रवेश एवं निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरा, वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था, प्रतिमा का विसर्जन, डीजे पर प्रतिबंध आदि बिंदुओं पर विमर्श किया. इस दौरान समिति के सदस्यों की परेशानियों व उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों को सुना व समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. डीसी ने कहा कि दशहरा पर्व पूरे जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके, यह हम सभी का सामूहिक दायित्व है. जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी, अफवाहों के प्रसार करने वालों से सख्ती से जिला प्रशासन निबटेगा. इस दौरान उन्होंने अपील कर कहा बिना जांचे परखे सूचनाओं का आदान प्रदान ना करें. कहा कि प्रखंड अथवा जिला स्तर पर गठित शांति समिति को एक बार रिव्यू कर लें, जहां बैठक नहीं हुआ वहां अविलंब शांति समिति की बैठक आयोजित कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें