पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

होप के अधिकारियों की देखरेख में बच्चों ने पौधरोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 8:18 PM

मिहिजाम. दुर्गापुर में एनएसपीसीएल की ओर से संचालित विधान नगर में विशेष बच्चों के लिए होप पुनर्वास केंद्र में सोमवार को रोटरी क्लब दुर्गापुर सेंट्रल ने पौधरोपण किया. होप परिसर में पौधरोपण के दौरान अध्यक्षा रोटेरियन अनुजा अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल के अन्य सदस्यों और इनर व्हील क्लब दुर्गापुर के सदस्य भी उपस्थित थीं. होप पुनर्वास केंद्र के अधिकारी और सभी शिक्षक भी मौजूद थे. होप के अधिकारियों की देखरेख में बच्चों ने पौधरोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया. रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल और दुर्गापुर के इनर व्हील क्लब को होप पुनर्वास केंद्र का हिस्सा होने पर गर्व है. यह केंद्र विकलांग बच्चों को सामान्य ज्ञान एवं अन्य व्यवहार की शिक्षा के लिए एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करता है. रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल की अध्यक्षा, रोटेरियन अनुजा अग्रवाल ने होप पुनर्वास केंद्र की अपनी अनूठी शिक्षा आवश्यकताओं के लिए सहायता और संसाधन देने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version