वाहन कोषांग की ओर से चार पहिया वाहनों का भाड़ा नहीं मिलने वाहन मालिक व चालकों ने किया विरोध
डीटीओ कार्यालय के बाहर वाहन मालिक व चालक
जामताड़ा. लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग की ओर से निर्वाचन कार्यों में उपयोग किये जा रहे वाहनों का भाड़ा की मांग को लेकर वाहन मालिकों ने डीटीओ कार्यालय पहुंच कर विरोध किया. इस अवसर वाहन मालिकों ने कहा कि बीते 8 मार्च से परिवहन विभाग ने करीब 14 चार पहिया वाहन निर्वाचन कार्य के उपयोग में लगाया गया है. लेकिन अब तक किसी भी वाहन का विभाग से भाड़ा का भुगतान नहीं किया गया है. वाहन चालक व मालिकों का कहना है कि 51 दिनों में कुछ वाहनों का 60000 रुपये तो कुछ का 70000 रुपये से अधिक का बिल हो गया है. लेकिन विभाग की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है. गाड़ी में समस्या आती है तो अपने ही खर्च पर उसकी मरम्मत भी करवाना पड़ रहा है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. रविवार को सभी वाहन चालक परिवहन विभाग में भुगतान के लिए जुटे हुए थे. लेकिन वहां उन्हें 3000 रुपये भुगतान का आश्वासन मिला. मौके पर विवेक यादव, रिजवान शेख सहित अन्य थे. वहीं, डीटीओ मनोज कुमार ने कहा कि प्रावधान के अनुसार जो भी भाड़ा होगा उसे भुगतान किया जायेगा. फिलहाल राशि आबंटन नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है