राज्य के मनरेगा कर्मी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : मंत्री

मनरेगा कर्मियों के लिए ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस योजना को ग्रामीण विकास मंत्री ने दी मंजूरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:53 PM

जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मनरेगा योजना अंतर्गत सृजित पद के विरुद्ध कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रस्ताव मंत्री परिषद की स्वीकृति के लिए भेजा है. इस योजना के तहत प्रतिकर्मियों को अधिकतम पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वीकृत किये जाने का प्रावधान है. इस प्रस्ताव को मंत्री डॉ इरफान अंसारी की ओर से अनुमोदन प्राप्त हो चुकी है, जिससे मनरेगा योजना पदाधिकारी एवं कर्मियों में भारी उत्साह का माहौल है. सभी कर्मियों ने मंत्री के इस सराहनीय कदम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. इस संबंध में मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि हमारी सरकार निरंतर जनहित में काम कर रही है और इस दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण निर्णय है. राज्य के मनरेगा कर्मी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनका स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस नयी योजना से मनरेगा कर्मियों को स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधा मिलेगी और उन्हें अपने काम को और अधिक समर्पण और आत्मविश्वास के साथ करने में मदद मिलेगी. इस पहल के माध्यम से सरकार ने यह संदेश दिया है कि वह अपने कर्मचारियों की भलाई और स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version