Jamtara News: जामताड़ा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शुरू किया धरना
जामताड़ा महाविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों, जैसे सातवें वेतनमान, एसीपी और एमएसीपी भुगतान को लेकर धरना शुरू कर दिया.
संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा महाविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों, जैसे सातवें वेतनमान, एसीपी और एमएसीपी भुगतान को लेकर धरना शुरू कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन के कारण महाविद्यालय के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. संघ के महासचिव तपस कुमार चौबे ने बताया कि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस मुद्दे पर धरना दिया गया था, और विश्वविद्यालय के कुलपति ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण संघ को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला करना पड़ा. संघ की अध्यक्ष अंजू मुर्मू ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय को सातवें वेतनमान का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि त्योहारों के दौरान वेतन कटौती कर कर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार किया गया. धरने में शामिल कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि वे फिलहाल छात्रों की परीक्षा को बाधित नहीं करेंगे. लेकिन 9 दिसंबर से महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर संपूर्ण तालाबंदी की जाएगी, जो तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं. कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर प्रशासन को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. मौके पर महाविद्यालय के प्रधान सहायक समीर कुमार झा, सदस्य भोला दास, संतोष राम, मीरा कुमारी, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है