जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस साइबर आराेपियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस दौरान रविवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर आरोपी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के अनिल मंडल व मट्टांड़ गांव के रंजीत मंडल शामिल हैं. इन दोनों के पास से दो प्रतिबिंब सिम, आठ मोबाइल व 10 सिम कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में दाेनों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 31- 2024 धारा 414, 419, 420, 467, 468, 417, 120 बी भादवि एवं 66 बीसीडी आइटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को मंडलकारा जामताड़ा भेज दिया गया है. साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने लोगों को बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साइबर ठगी करता है. साथ ही फर्जी जियो कस्टमर अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके बाेला जाता है कि आपका मोबाइल नंबर बंद हो जायेगा. चालू रखने के लिए आपको 10 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. कस्टमर द्वारा जैसे ही हां बोलने पर उनके 16 अंक का एमटीएम नंबर, सीभीभी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने में ट्रांसफर करते हैं तथा साइबर ठगी करता है. छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी के अलावा आरक्षी अब्दुल गनी, रंजीत दास, संतोष कुमार सिंह, नवनीत ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है