झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स में अर्पिता साव ने जीते दो गोल्ड

18वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता रजरप्पा, रामगढ़ में 14 से 15 अक्टूबर को आयोजित की गयी. जामताड़ा ने कुल 09 खिलाड़ियों ने पदक जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:21 PM
an image

जामताड़ा. 18वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता रजरप्पा, रामगढ़ में 14 से 15 अक्टूबर को आयोजित की गयी. इसमें जामताड़ा के 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में जामताड़ा ने कुल 09 खिलाड़ियों ने पदक जीता. इसको लेकर संघ के सचिव सरोज यादव ने कहा कि राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जामताड़ा की एथलेटिक्स टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. कुल 09 पदक जीतकर जिला का नाम रौशन किया है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता भुवनेश्वर में भाग लेंगे. अर्पिता साव ने 100 मीटर, 200 मीटर में गोल्ड मेडल, रोहित कुमार ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल, खुशबू कुमारी ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल, मुक्ता कुमारी ट्रायथलॉन में सिल्वर मेडल, रिशव दास ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल, ज्योति कुमारी ने 3000 वॉक में ब्रोंज मेडल, काजल कुमारी ने 800 मीटर एवं 1500 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. सभी खिलाड़ियों को एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी. साथ ही कोच छोटेलाल को हार्दिक शुभकामनाएं दी. मौके पर राजीव साव, विवेक रजक, सुमित ओझा, शाहिब मंडल, विष्णु सेन, रजनीश प्रसाद, मोहन प्रसाद, दिलीप साहू, राजेश कुमार, पूर्णिमा किस्कू ने खिलाड़ियों को स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version