Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किये जाने के बाद जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू हो चुका है. गुरुवार को एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे जामताड़ा थाना पुलिस के सहयोग से सुभाष चौक स्थित एक मोबाइल दुकान के पास पहुंचे और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू किया. बता दें कि इस मोबाइल दुकान का एक कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
कोविड टीम द्वारा उससे पूछताछ में मिली जानकारी के तहत कार्रवाई शुरू की गयी है. इस दौरान मोबाइल दुकानदार द्वारा ग्राहकों की लिस्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी. इसके अलावा एक दवा व्यवसायी के घर में भी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गयी. डॉ दुबे कहते हैं कि कोविड-19 तहत दिये गये निर्देश के आलोक में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गयी है. इसके आधार पर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपा जायेगा. उनके निर्देशानुसार ही दुकान को सील करने की कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: झारखंड में सूदखोरी, महाजनी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले चुन्नूलाल सोरेन की आज ऐसी है हालत
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहे डॉ अजीत दुबे ने ओम मोबाइल में कार्यरत सभी कर्मियों का नाम और मोबाइल नंबर लिया. साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों के संदर्भ में पूछताछ की. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के आलोक में दुकान में आने वाले ग्राहकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर की सूची मांगी गयी, तो इसे दुकानदार उपलब्ध नहीं करा सका. डॉ दुबे ने कहा इस पूरे मामले में दुकानदार की लापरवाही साफ दिख रही है. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन भी नहीं किया गया है. दुकानदार कोविड-19 तहत दिये गये निर्देश का उल्लंघन भी किया है.
अनलॉक 1 लागू होने के बाद केंद्र की ओर से जारी गाईडलाइन के तहत राज्य सरकार की ओर से सशर्त दुकान खोलने का निर्देश जारी किया गया था. इसमें सभी दुकानों में हैंडवास की सुविधा या फिर हैंड सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग करने, दुकान में आनेवाले ग्राहकों पता और मोबाइल नंबर संबंधी रजिस्टर मैंटेन करने का निर्देश दिया गया था, ताकि संक्रमित व्यक्ति के पाये जाने पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए उस लाइन लिस्ट का जिला प्रशासन द्वारा इस्तेमाल किया जा सके.
दूसरी ओर, एक दवा व्यवसायी के संक्रमित होने पर उसके परिवार की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गयी. जानकारी के अनुसार उक्त दुकानदार धनबाद गया था, जहां उसने असहज महसूस किया और लौटते ही कोविड-19 अस्पताल में जांच करायी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहीं आइसोलेट हो गया. एपिडेमियोलॉजी डॉक्टर दुबे ने उसके पूरे परिवार के साथ दुकान में कार्यरत कर्मियों की जानकारी एवं मोबाइल नंबर प्राप्त किया.
Posted By : Samir Ranjan.