Jamtara Vidhan Sabha: जामताड़ा विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी

Jamtara Vidhan Sabha: जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा के बीरेंद्र मंडल को हराया. 2019 में वह लगातार दूसरी बार विधायक बने.

By Akansha Verma | September 28, 2024 10:48 PM

Jamtara Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. जामताड़ा विधानसभा सीट जामताड़ा जिले में है. यह दुमका (एसटी) संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में एक है.

Jamtara vidhan sabha: जामताड़ा विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी 5

2019 में दूसरी बार जीते कांग्रेस के इरफान अंसारी

वर्ष 2019 में जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हुआ. कांग्रेस की ओर से डॉ इरफान अंसारी और भाजपा से बीरेंद्र मंडल मैदान में थे. डॉ इरफान अंसारी को 112829 (53.11 प्रतिशत) वोट मिले. बीरेंद्र मंडल को 74088 (34.87 प्रतिशत) वोट मिले. इस चुनावी वर्ष में कुल मतदाताओं की संख्या 277191 थी. 212451 यानी 76.64 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

झारखंड के संताल परगना में आता है जामताड़ा विधानसभा सीट.

2014 में फिर कांग्रेस ने मारी बाजी

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 67486 (35.18 प्रतिशत) वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के बीरेंद्र मंडल को 58349 (30.42 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए. इस चुनावी वर्ष में कुल 14 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. कुल मतदाताओं की संख्या 244034 थी, जिसमें से 191827 (78.61 प्रतिशत) ने मतदान किया था.

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र का नक्शा.

2009 में झामुमो-कांग्रेस के मुकाबले में जीता झामुमो

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो और कांग्रेस के बीच टक्कर रही. इस बार झामुमो के बिष्णु प्रसाद भैया और कांग्रेस से फुकरान अंसारी मैदान में थे. झामुमो के बिष्णु प्रसाद भैया ने फुरकान अंसारी को पराजित कर दिया. भैया को 62795 (46.60 प्रतिशत) और कांग्रेस के फुकरान अंसारी को 49952 (37.07 प्रतिशत) वोट मिले. इस चुनाव में कुल 216606 वोटर थे. इसमें से 134741 (62.21 प्रतिशत) ने मतदान किया था.

2005 में भाजपा के टिकट पर जीते विष्णु प्रसाद भैया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ. बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बिष्णु प्रसाद भैया, तो कांग्रेस की ओर से इरफान अंसारी मैदान में थे. बिष्णु प्रसाद भैया को 49387 वोट मिले और इरफान अंसारी को 45895 वोट. कुल 126575 मतदाताओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया. इस बार कुल 18 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था.

मतदाता सूची का ब्योरा

झारखंड राज्य की जनसंख्या – 4,00,06,288
मतदाताओं की संख्या – 2,57,78,149
पुरुष मतदाताओं की संख्या – 13065449
महिला मतदाताओं की संख्या – 12712266
थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या – 434

2024 में विधानसभा चुनाव कब होगा

अक्तूबर के पहले सप्ताह में झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित बतायी जा रही है. हालांकि, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार किया. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग महाराष्ट्र व झारखंड में एक साथ चुनाव करा सकता है. महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही चुनाव आयोग एक साथ दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है.

Also Read

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर में ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की जनसभा, ऐसी है भाजपा की तैयारी

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग पर टिकीं निगाहें

रांची विधानसभा भाजपा की सेफ सीट लेकिन एक दर्जन उम्मीदवार कर रहे हैं दावेदारी, दो सर्वे करा चुकी है पार्टी

झारखंड के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए जाना पड़ता है बंगाल, जाने क्या हैं चुनावी मुद्दे

Next Article

Exit mobile version