17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसी ने जामताड़ा अंचल का किया निरीक्षण, पंजियों के संधारण की समीक्षा

सोमवार को अपर समाहर्ता पूनम कच्छप ने जामताड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया

जामताड़ा. सरकार के सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचल अधिकारी द्वारा राजस्व कार्यालयों का नियमित रूप से समीक्षा किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में उपायुक्त की ओर से अधीनस्थ कार्यालयों के निरीक्षण से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश व निरीक्षण प्रतिवेदन का प्रारूप दिया गया है. इसके आधार पर सोमवार को अपर समाहर्ता पूनम कच्छप ने जामताड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान दाखिल-खारिज वाद के मामले, भू-वापसी के मामले, गैर मजरुआ भूमि से संबंधित मामले, न्यायालय कार्य, भू-अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण की स्थिति, भू-अर्जन से संबंधित मामले, प्राप्त अभ्यावेदन परिवादों के निष्पादन की स्थिति, अतिक्रमण बाद के मामले, राजस्व संग्रहण की स्थिति तथा खासमहल आदि की जांच की गयी. इसके अतिरिक्त कर्मियों का लॉग बुक, इंडेक्स रजिस्टर, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, जन शिकायत पंजी, सेवा पुस्तिका का पंजी उच्च न्यायालय मामले से संबंधित पंजी, विधानसभा, लोकसभा प्रश्नोत्तर से संबंधित पंजी, निरीक्षण रक्षी संचिका, रक्षी संचिका एवं पत्र में वर्णित पंजियों का संधारण का समीक्षा किया गया. मौके पर अंचल अधिकारी अविश्वर मुर्मू, प्रधान लिपिक जिला आपूर्ति कार्यालय राजाराम हंसदा, प्रधान लिपिक जिला स्थापना कार्यालय राम विलास पंडित, प्रधान लिपिक जिला राजेश्वर शाखा कार्यालय उदय शंकर गोराई, सुनील कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें