15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजी सेमेस्टर-5 के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

दो दिन के अंदर परीक्षा परिणाम का प्रकाशन नहीं होता है तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा

जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ में विरोध-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बताया कि 28 सितंबर को एसकेएमयू की ओर से यूजी सेमेस्टर 5 सत्र 2021-24 के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट प्रकाशित किया गया. जिसमें जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा का यूजी सेमेस्टर – 5 का रिजल्ट को महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके द्वारा समय पर परीक्षा संबंधी डेटाबेस विश्वविद्यालय को नहीं दिया. जिस कारण विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज के सेमेस्टर- 5 के छात्रों के रिजल्ट को पेंडिंग कर दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है. छात्रों ने प्राचार्य से मांग की है कि दो दिन के अंदर परीक्षा परिणाम का प्रकाशन नहीं होता है तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. साथ ही कॉलेज में तालाबंदी भी की जायेगी. कहा महाविद्यालय में पुस्तकालय बिल्डिंग बनकर तैयार है एवं छात्रों को पुस्तकालय की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. छात्रों के लिए बैठकर पढ़ने के लिए कुर्सी और टेबल की भी व्यवस्था नहीं है. हालांकि प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने सभी विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही खामियां को दूर कर ली जायेगी. छात्राें को परेशान नहीं होने की अपील किया. मौके पर अमरजीत हेंब्रम, विक्रम दास, राज सोनकर, रविलाल मुर्मू, शर्मिला हेंब्रम, प्रकाश दास, रुपाली सोरेन, सादम अंसारी, असोक, डुप्ली, विजय, प्रकाश, नर्सिंग, राजेश, मनीष, मिथिलेश, सोनाली, महादेव, सकुंतला आदि छात्र-छात्राएं थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें