डिग्री कॉलेज फतेहपुर में नवनियुक्त शिक्षकों का हुआ स्वागत
पढ़ाई लिखाई के साथ अनुशासन भी काफी जरूरी है : प्राचार्य
फतेहपुर. डिग्री महाविद्यालय फतेहपुर में सोमवार को नवनियुक्त शिक्षकों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अमर दास ने नवनियुक्त शिक्षकों को पौधा देकर स्वागत किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि पहले विषयवार शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब विषयवार शिक्षकों के नियुक्त होने से सभी विषयों की पढ़ाई सुचारू ढंग से होगी. प्राचार्य ने नवनियुक्त शिक्षकों और विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ अनुशासन भी काफी जरूरी है. यहां अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए और प्राचार्य का आभार व्यक्त किया. मौके पर महाविद्यालय के नवनियुक्त शिक्षक डॉ हुडिंग मरांडी (मनोविज्ञान), मनीष कुमार मिश्रा (हिंदी), डॉ राकेश कुमार (अर्थशास्त्र), डॉ संतोष कुमार पत्रलेख (अंग्रेजी), डॉ दीपक कुमार सिंह (वाणिज्य), डॉ अमित कुमार महतो (गणित), शिवजी (समाजशास्त्र), दीनानाथ ठाकुर (भूगोल), डॉ विवेक गुप्ता (हिंदी), अमन प्रसाद (रसायन विज्ञान) कर्मचारी, विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है