जामताड़ा. ग्राम प्रधान संघ के प्रमंडलीय शिष्टमंडल ने संघ के जिला मंत्री शिवलाल मुर्मू के नेतृत्व में डीडीसी निरंजन कुमार को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर जिला मंत्री ने कहा कि जिले के सभी प्रधानी मौजा में रैयतों से अवैध रूप से ऑनलाइन व्यवस्था में वसूली की जा रही मालगुजारी राशि से संबंधित व्यवस्था को तत्काल बंद करने की मांग की. प्रधानी मौजा में एसपीटी एक्ट के अनुरूप समय पर ग्रामसभा का आयोजन राजस्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न कराने की मांग की. ग्रामसभा से संबंधित पंजी राजस्व ग्राम प्रधान के कार्यालय में सुरक्षित रखने को कहा. मौके पर संघ के संरक्षक नंदकिशोर सिंह तथा संदीप मित्रा ने डीडीसी से आग्रह किया कि मांग पत्र में अंकित समस्याओं का निष्पादन किया जाये. नहीं होने की स्थिति में राजस्व ग्राम प्रधान केवल जामताड़ा जिला में ही नहीं, बल्कि संथाल परगना के सभी जिले तथा प्रखंड में उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. डीडीसी ने संघ प्रतिनिधियों के मांगों पर समाधान को लेकर आश्वासन दिया. मौके पर नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू, नोडल पदाधिकारी रफीक मियां, नेमूल अंसारी, अब्बास अंसारी, लतीफ मियां, कार्तिक दत्ता, दर्शन मरांडी, अकबर अंसारी, साहूद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है