राज्य सरकार क्षेत्र के मुद्दों को लेकर लगातार कर रही है प्रयास : स्पीकर

जल संसाधन विभाग के तहत सिंचाई प्रमंडल कुंडहित के प्रमंडलीय कार्यालय एवं निरीक्षण भवन का मरम्मत कार्य का शिलान्यास सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:18 PM

स्पीकर ने किया प्रमंडल कार्यालय एवं निरीक्षण भवन मरम्मत का शिलान्यास प्रतिनिधि, कुंडहित जल संसाधन विभाग के तहत सिंचाई प्रमंडल कुंडहित के प्रमंडलीय कार्यालय एवं निरीक्षण भवन का मरम्मत कार्य का शिलान्यास सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया. मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्रवाद मुद्दों को पहचान कर उनके निदान की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है, जिसका फलाफल क्षेत्र की जनता को मिल रहा है. क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हूं. सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि युद्ध स्तर पर विकास का काम पटरी पर दौड़ रही है. उन्होंने कहा कि अजय बराज योजना का निर्माण आज से करीब 30-35 साल पहले जब हम लोग एकीकृत बिहार में थे. यह प्रोजेक्ट हम लोगों के इस क्षेत्र के हित के लिए किसानों के हित के लिए प्रोजेक्ट आया था और तब से लेकर के आज तक यह प्रोजेक्ट रनिंग है, लेकिन सवाल यहां पर यह पैदा होता है इतने साल बीत जाने के बाद भी सरकार हजार करोड़ से भी ऊपर खर्च हो जाने के बावजूद भी इस प्रोजेक्ट का जो अपितु लाभ है. वह किसान के घर तक या किसान पर नहीं पहुंचा है. जो किसान के भूखे प्यासे जमीन पर पानी पहुंचाना था पानी नहीं पहुंच पाया. हम लोगों ने भी 10- 15 साल से प्रयास किया कि अजय बराज योजना बिहार के समय निर्मित होना प्रारंभ हुआ है. आज तक के निर्माण कंप्लीट नहीं हुआ है और इसका फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है. आप या तो प्रोजेक्ट को ड्रॉप कर दीजिए और नहीं इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट करके किसानों के खेत तक तक पानी पहुंचाने का जो आपका लक्ष्य है उसको पूरा पूरा करें. इसको दृष्टिपात में रखते हुए पिछले कई बार हमलोगों ने विधानसभा के अंदर हम लोगों इस विषय को रखा था होने के बाद पिछले वित्तीय वर्ष में हम लोगों को 160 करोड़ पैसा प्राप्त हुआ था, जिसमें अजय बराज कैनाल के मेगा लिफ्ट का योजना प्रारंभ हुआ. मुख्यमंत्री हमारे हेमंत सोरेन इस योजना का शिलान्यास भी किए थे. इस बार सरकार ने अजय विराज योजना जो देवघर जिला के कुछ अंश में पड़ता है एवं जामताड़ा जिला पड़ता है हम लोगों के प्रति सदैव होकर अच्छा खासा अमाउंट इस योजना को संपूर्ण करने का काम उन्होंने दिया है और उसी के कड़ी में आज हमलोग इसका शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने विभाग के अभियंता एवं संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जयेश्रर मुर्मू, सचिव मनोरंजन सिंह, उत्तम पाल, ऑफिसर हेंब्रम, नित्य मंडल, अत्तावर खान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version