21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीकर ने कुंडहित में दो सड़कों का किया शिलान्यास

सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से लोग वर्षों से वंचित

कुंडहित. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सोमवार को सिकंदरपुर से काठीजोड़िया तक 3.500 किलोमीटर एवं हाथीमारा से नौडीहा तक 1.700 किलोमीटर जर्जर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. इस अवसर पर कहा कि मेरा शुरुआत से यही प्रयास रहा है कि सरकार के जितने भी विभाग हैं उन सभी विभाग से संपर्क कर नाला विधानसभा को लाभ दिलायें. कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से लोग वर्षों से वंचित थे. इन तमाम चीजों का हमने सुविधा मुहैया कराया. अब लोगों को थाना, प्रखंड मुख्यालय जाने में कोई कठिनाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही प्रयास है कि नाला विधानसभा का विकास हो. क्षेत्र के विकास के लिए मैं तत्पर हूं. कहा विपक्ष को हेमंत सोरेन का विकास नहीं दिखता है. आज गरीबों के चेहरे पर हेमंत सोरेन ने मुस्कान ला दी है. गरीबों का कृषि ऋण, बिजली बिल माफ किया. यहां तक की दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जा रहा है. 18 से 49 वर्ष तक कि महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये दिया जा रहा है. फतेहपुर में मॉडल डिग्री कॉलेज बना. लड़के लड़कियां घर की रूखी सूखी खाकर बीए, बीएससी, आइटीआइ की पढ़ाई कर पायेंगे. उन्होंने विभाग के अभियंता व संवेदक को गुणवत्तापूर्ण स-समय काम पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जयेश्वर मुर्मू, सचिव मनोरंजन सिंह, कुतुबुद्दीन खान, अत्तावर खान, सरम मंडल, मुन्ना खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें