मिहिजाम. मिहिजाम के अमोई चौक के निकट स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र कुमार रजक (30) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र कुमार रजक सोमवार को मिहिजाम से अपनी बाइक से जामताड़ा जिला मुख्यालय जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 37 इ 5966) ने उनकी बाइक (जेएच 05 सीआर 3175) को जोरदार ठोकर मार दी. इससे जैनेंद्र के सिर में गंभीर चोट लगी. इससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा. बताया कि जैनेंद्र के पिता सेवा सेवानिवृत्ति चिरेका कर्मी है. उनके पिता ने मिहिजाम के बंगाल सीमा पर स्थित दोमदाहा में अपना मकान बना लिया है. वे मूल रूप से धनबाद जिले के झरिया थाना के मानबाद मुहल्ले के रहने वाले थे. घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिस ने पिकअप वैन व चालक को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस ने जैनेंद्र के पिता राजेंद्र रजक के बयान पर पिक अप वैन वाहन व चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. घटना से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस विभाग में भी शोक का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार मृतक सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र कुमार रजक की शादी मिहिजाम में ही अप्रैल में हुई थी. मृतक की पत्नी छत्तीसगढ़ में नौकरी करती है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी मृतक के पिता राजेंद्र रजक के बयान पर चालक व वाहन पर केस दर्ज किया गया है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. – राजीव रंजन कुमार, थाना प्रभारी, मिहिजाम फोटो – 13 सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ करती पुलिस, 14 मृतक जैनेंद्र कुमार रजक का फाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है