चिरेका कारखाना में स्वच्छता ही सेवा के तहत की गयी साफ-सफाई

हेरिटेज शॉप में पुनः चक्रण गतिविधियां के तहत अपशिस्ट से कला पर भी कार्यक्रम आयोजित की

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:50 PM
an image

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को कारखाना के शॉप नंबर 26 और व्हील शॉप परिसर में साफ-सफाई की गयी. अभियान में महाप्रबंधक हितेन्द्र मल्होत्रा सहित विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी ने इस गहन अभियान में भाग लिया एवं श्रमदान किया. इसके अलावा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एमटीएस -56 शॉप परिसर में स्थित हेरिटेज शॉप में पुनः चक्रण गतिविधियां के तहत अपशिस्ट से कला पर भी कार्यक्रम आयोजित की गयी. स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के उद्देश्य के साथ “स्वच्छता ही सेवा ” अभियान के अंतर्गत 24 सितंबर को रेल नगरी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स चित्तरंजन जिला शाखा के स्वयंसेवियों के सहयोग से स्वच्छता के प्रति डोर टू डोर जन जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत विभिन्न दफ्तरों, कारखाना और रेलनगरी स्थलों पर विविध स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन दैनिक रूप से अलग अलग दिवसों पर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version