मिहिजाम. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के फतेहपुर व बर्नपुर रिवर साइड स्कूल के पीछे अतिक्रमणकारियों की ओर से गौर कानूनी तौर पर निर्मित 40 स्ट्रक्चर को पूरी तरह तोड़ दिया गया. इनमें कई कच्चे मकान भी थे. 10 स्ट्रक्चर और रह गये हैं, जिसे चिरेका प्रशासन नष्ट करेंगी. सोमवार को काफी संख्या में आरपीएफ एवं संपदा विभाग के अधिकारी पहुंचकर स्ट्रक्चर को हटाने का कार्य कराया. फतेहपुर इलाके में जिन स्ट्रक्चर को हटाया गया, उनका निरीक्षण गत वर्ष दिसम्बर माह में किया गया था. अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को मौखिक तौर पर अपना सामान हटा लेने तथा स्थल खाली करने के निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके अतिक्रमण करने वाले लोगों ने स्थल खाली नहीं करने पर इनके खिलाफ चिरेका प्रशासन ने संपत्ति नियमावली के तहत केस दर्ज कर चिरेका संपदा अधिकारी को स्थल खाली कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद प्रशासन ने इसपर कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है