Loading election data...

पूजा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, रहेगी पैनी नजर : एसडीपीओ

दस दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर की शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:25 PM
an image

मिहिजाम. दस दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर मिहिजाम थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने की. बैठक में पूजा गणेश पूजा कमेटी के सदस्यों ने पूजाेत्सव के दौरान पूजा स्थल मैदान के लिए डस्ट, पानी का टैंकर की व्यवस्था एंबुलेंस, संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक की मांग की. इसके अलावा नगर में रूट बाइक ड्राइविंग पर नकेल कसने की मांग की गयी. इससे सडक दुर्घटना की संभावना बना रहता है. इस दौरान नगर परिषद और विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों को अनुपस्थित रहने पर उपस्थित सदस्यों में नाराजगी देखी गयी. शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि बिजली विभाग के प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होते हैं. हालांकि कुछ समय बाद बिजली विभाग के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. बैठक में पूजोत्सव के दौरान शांति और सुरक्षा प्रबंधन पर चर्चा की गयी. एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जायेंगे, लेकिन शांति समिति के सदस्यों का भी कर्तव्य है कि पुलिस का सहयोग करें. कहा कि इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा. शांति समिति के सदस्यों ने उसका उत्सव के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर नगर प्रभार पुलिस निरीक्षक आरएन यादव, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, दिनेश यादव, अरुण दास, कृष्णा राम, दानिश रहमान, वाहिद खान, शैलेंद्र यादव, राजेंद्र शर्मा, शिव कुमार, सुरेंद्र सिंह, पुलु यादव, संदीप शर्मा, अमित यादव, विष्णु देव मुर्मू, संजय सिंह सहित कई सदस्य शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version