पानी टंकी में डूबने से बच्चे की मौत
चित्तरंजन रेल नगरी के ऑफिसर कॉलोनी स्थित एक आउट हाउस
मिहिजाम. चित्तरंजन रेल नगरी के ऑफिसर कॉलोनी स्थित एक आउट हाउस में एक डेढ़ वर्ष के बच्चे के पानी से भरे टंकी में डूब जाने से मौत हो गयी है. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. बालक को तत्काल कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया, पर चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में बताया कि उज्ज्वल धीवर व उनकी पत्नी बबली धीवर आउट हाउस में सफाई कर्मी के तौर पर काम करते हैं. पौधे को पानी देने के लिए आवास कंपाउंड में सीमेंट के बने टंकी में बालक महादेव डूब गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है