नारायणपुर. थाना क्षेत्र की एक युवती थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी के पहल से सकुशल अपने घर लौट आई. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव की 28 युवती दो महीने से अचानक अपने घर से लापता हो गयी थी. वे भटक कर हरियाणा के करनाल पहुंच गयी थी. गनीमत थी की युवती को करनाल में संचालित अपना आशियाना आश्रम में आश्रय मिल गया. दरअसल इसकी सूचना युवती के पिता ने नारायणपुर थाना को दिया. उन्होंने नारायणपुर थाना से निवेदन करते हुए कहा था कि उनकी बेटी गुम हो गयी है, जिसे खोज कर थक चुके है. इसके बाद थाना प्रभारी ने युवती को खोजने के लिए प्रयास शुरू किया. इसी दौरान उन्हें पता चला की युवती हरियाणा जिले के करनाल आश्रम में है. इसके बाद उन्होंने अपने एक अधिकारी को करनाल भेजा, जहां से सोमवार को युवती सकुशल नारायणपुर पहुंच गयी. थाना बुलाकर युवती को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया. युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी गुम हो गयी थी. इसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. हमने इस समस्या को थाना प्रभारी के समक्ष रखा. थाना प्रभारी ने सकुशल बेटी को वापस ला दिया इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. वही मामले में थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने कहा कि जैसे ही मामले की जानकारी हुई मैंने इस पर त्वरित कार्रवाई करनी शुरू की. युवती को सकुशल घर लाया गया है. पुलिस लोगों के साथ हमेशा है. किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे तौर पर लोग मुझसे मिल सकते हैं, उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है