पिठुवाडीह में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के निष्पादन को लेकर नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक
डीसी के पहल पर दोनों पक्ष आपसी विद्वेष को भुलाकर एक दूसरे से गले मिले] शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी
नारायणपुर. शहरपुर पंचायत के पिठवाडीह में दो पक्षों में शव दफनाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को लेकर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीसी कुमुद सहाय ने अधिकारियों एवं दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक की. इस अवसर पर डीसी ने घटना के संबंध में दोनों पक्षकारों से बारी-बारी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, जिसमें दोनों पक्षों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं को रखा. डीसी ने इस संबंध में सर्वसम्मति से दोनों पक्षों के साथ विचारोपरांत न्यायालय जाने का सुझाव दिया. साथ ही दोनों पक्षों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहने के लिए अपील की. उन्होंने दोनों पक्षों से कहा कि कोई भी स्थिति हो, आपस में झगड़ा नहीं करना है. समाज में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए आपसी प्रेम सद्भाव एवं भाईचारा बनाकर रखने की अपील की. साथ ही डीसी ने कहा कि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का कार्य करेंगे, वैसे लोगों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जायेगा. डीसी के पहल पर दोनों पक्ष आपसी विद्वेष को भुलाकर एक-दूसरे से गले मिले और हाथ मिलाया. गौरतलब है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र की शहरपुर पंचायत के पिठुवाडीह गांव स्थित एक पुरातन पतित जमीन में शव दफनाने को लेकर 24 अगस्त को दो पक्ष के लोग विवादित जमीन में शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया. जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन घटनास्थल पर दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर तत्काल मामला को शांत कराया गया. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी, बीडीओ मुरली यादव, सीओ जामताड़ा अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है