गांव में माहभर से खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग पर ठीक न करने का आरोप
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के लौहारंगी आदिवासी बाहुल्य गांव का मामला
नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र की पोस्ता पंचायत अंतर्गत लोहारंगी (डाहाडीह) आदिवासी बाहुल्य गांव की बिजली ट्रांसफार्मर महीने दिन से खराब है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण कृष्णा मरांडी, मोहेलाल मुर्मू, मंगल मरांडी, अफसर मरांडी, सिकंदर मुर्मू, सोहेलाल मरांडी, देवीलाल मरांडी, सुप्रिया हेंब्रम, राजू बास्की, बाबूजन मरांडी, रात मुर्मू ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर माहभर से खराब है. इस विषय में विभाग को भी जानकारी दी गयी है, पर अब तक कुछ नहीं हुआ. जबकि बिजली विभाग हमें निरंतर बिजली बिल भेज रहा है. ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी कठिनाई होती है. दिन में तो जैसे तैसे काम हो जाता है, लेकिन रात को काफी परेशानी होती है. पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहता है. जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को इस दिशा में पहल करनी चाहिए कि हमारे गांव में जल्द विद्युत ट्रांसफार्मर लगे. नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारा बिजली बिल बकाया रहता है तो विभाग मुकदमा तक दर्ज कर देता है, पर एक महीने से हमारा गांव अंधेरे में है. विभाग सुधि तक नहीं ले रहा है. अगर विभाग जल्द हमारे गांव का ट्रांसफार्मर नहीं लगता है तो हम लोग इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है