नारायणपुर.प्रखंड की डाभाकेंद्र व टोपाटांड़ पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अबुआ आवास, सीएम मंईयां सम्मान योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ के लिए लोगों से आवेदन लिया गया. वहीं, शिविरों का डीडीसी निरंजन कुमार ने निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत की. शिविर में आये लोगों से होने बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की दिशा निर्देश पर आपके घर के समीप इस तरह का शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है. इसके लिए पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. कोई भी योग्य व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो इस दिशा में हम सभी काम कर रहे हैं. वहीं, इस अवसर पर डीडीसी ने जेएसएलपीएस महिला समूह के बीच ऋण के लिए चेक का वितरण किया. इसके अलावा विभिन्न परिसंपत्तियां का भी वितरण हुआ. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, सीआई निरंजन मिश्रा, जेई कैलाश कुमार, कुंदन कुमार, डॉ केदार महतो, उदय ओझा, मुखिया चंपा देवी समेत अन्य मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है