घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा की हुई बैठक

घटवार-घटवाल को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिला तो करेंगे वोट बहिष्कार : दुबराज

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:46 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड के दलबेड़िया गांव में घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुबराज प्रसाद राय ने की. इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष राजीव राय सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ सलाहकार सुरेश राय ने पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह व उनकी टीम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी अनुसूचित जनजाति की मांग को दृढ़ता पूर्वक रखने पर उनका आभार व्यक्त किया. वहीं, जिलाध्यक्ष दुबराज प्रसाद राय ने कहा कि एक लाख घटवाल-घटवार जाति को जाति प्रमाण-पत्र नहीं दिया जा रहा है, जिसमें सरकारी लाभ अबुआ आवास, स्कूल में साइकिल, इंटर में नामांकन, सरकारी नौकरी सहित अन्य योजनाओं से हमारी जाति के लोग वंचित हो रहे हैं. जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पहल पर उपायुक्त को कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा, कई माह बीत चुका, मगर अभी तक कोई मार्गदर्शन नहीं आया है. अब सब्र का टूटने जा रहा है, जो एक दुखद बात है. सरकारों ने राज्य की उन्नति के लिए घटवालों की जमीन जगह दान में लिया. लेकिन गठबंधन की सरकार चाहती है कि घटवाल जाति को बांग्लादेश भेज कर उनकी बची खुची जमीन भी छीन लें. कहा कि सरकार की इस तरह की रवैया रही तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जामताड़ा जिला के घटवाल जाति के लोग वोट बहिष्कार के निर्णय लेंगे. मौके पर विज्ञान राय, कंचन राय, राजामोहन राय, तारकेश्वर राय, साधु राय, सत्यनारायण राय, जगेश्वर राय, गौतम राय, उत्तम राय, सुनील राय, सहदेव राय, मोतीलाल राय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version