जामताड़ा. 30 एवं 31 अगस्त को जमशेदपुर के तारापो स्कूल के प्रांगण में झारखंड-बिहार सीआईएससीई बोर्ड रीजनल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में देवघर जॉन के सेंट जोसेफ स्कूल जामताड़ा के अंडर-19 बालक वर्ग के टीम विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है. वहीं, अंडर- 17 बालक वर्ग टीम में भी सेंट जोसेफ स्कूल के तीन खिलाड़ी देवघर जॉन को रिप्रेजेंट करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. सभी खिलाड़ियों को सोमवार को सेंट जोसेफ स्कूल परिवार ने सुबह के प्रार्थना सभा में खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन एवं उपप्राचार्य फादर माइकल के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. फादर जोसेफ तपन ने खिलाड़ियों, विजेता खिलाड़ियों को कहा कि खेल ही एक विधा है. जो हमें सही जीवन जीने की कला सिखाती है. कहा कि हमारे स्कूल के बालक वर्ग के टीम झारखंड-बिहार रीजनल खो-खो प्रतियोगिता में विजेता बनकर उभरे हैं. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में विजय हेंब्रम, शुभम सोरेन, प्रसन्नजीत सोरेन, सोनू मुर्मू, मनजीत मुर्मू, विकास मुर्मू, उमेश चंद्र हंसदा, रोशन मुर्मू, प्रिंस हेंब्रम, सुमित कुमार महतो टीम में शामिल थे. वहीं, शिक्षक दीपक दुबे ने बताया कि तमिलनाडु में आयोजित सीआईएससीई बोर्ड के राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड-बिहार रीजनल खो-खो टीम सेंट जोसेफ स्कूल जामताड़ा के कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जो हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है