Loading election data...

अनुसूचित जाति युवा मोर्चा ने चौकीदार बहाली में एससी कोटे में शून्य पद को लेकर मंत्री से की मुलाकात

बैठक करते अनुसूचित जाति युवा मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:49 PM

जामताड़ा. शहर के गांधी मैदान में जामताड़ा जिला अनुसूचित जाति संघ की बैठक हुई. इस अवसर पर चर्चा की गयी कि जिलांतर्गत चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है. जिसमें कुल 343 रिक्त पद है. इस विज्ञापन में अनारक्षित- 139, अनुसूचित जनजाति- 170, इडब्ल्यूएस -34 सीटें दिया गया है. परंतु अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग की पदों की संख्या शून्य है. इससे पूर्व में भी जिला स्तर के जो नियुक्तियां निकलती है. उसमें अनुसूचित जाति की संख्या कम या शून्य किया गया था. इसमें मनरेगा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामताड़ा, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय जामताड़ा, जिला स्तरीय विज्ञापन जो निकाला जाता है, जिसमें अनुसूचित जाति के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इन सभी बिंदुओं को लेकर अनुसूचित जाति युवा संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात करके उक्त गंभीर विषयों पर अपनी बात को रखा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि उपायुक्त को इस समस्याओं को अविलंब निराकरण करने का निर्देश दिया. अनुसूचित जाति युवा संघ का कहना है कि अगर इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही नहीं किया जाता है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए प्रतिबंध होंगे. मौके पर परमेश्वर दास, विक्रम दास, विजय दास, विक्रांत दास, कार्तिक रजक, संजय दास, सुभाष मिर्धा, विक्रम मिर्धा, राकेश दास, अभिजीत दास, बासुदेव दास, अपूर्वा दास, मिताली बाउरी, राहुल दास, गणेश बाउरी, बिनोद रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version