मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एसपी एहतेशाम वकारिब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
जामताड़ा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य सामान की चोरी मामले का जामताड़ा पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. जबकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे. इस संबंध में एसपी एहतेशाम वकारिब ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि बिंदापाथर थाना क्षेत्र के घोघीकाटा गांव स्थित मोबाइल टावर में लगे बैटरी तथा डीजी में लगे बैटरी की चोरी बदमाशों द्वारा कर लिया गया था. इस संबंध में बिंदापाथर थाना में कांड संख्या 65/2024 दर्ज किया गया था. इससे पूर्व भी जिले के जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड़, मिहिजाम तथा नाला थाना क्षेत्र के विभिन्न मोबाइल टॉवर में लगे बैटरी तथा डीजी में लगे बैटरी को चोरी की घटना घटित हो रही थी. कहा इस मामले पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ जामताड़ा विकास आनंद लागोरी, एसडीपीओ नाला मनोज महतो, बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस सहित अन्य थाना के थाना प्रभारी को टीम में शामिल किया गया. टीम ने छापेमारी कर नाला थाना क्षेत्र से मुख्य सरगना सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्तों में जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रमजान शेख, पश्विम बंगाल के पश्चिम वर्द्धमान जिले के बाराबनी थाना क्षेत्र के गोरांडी निवासी शेख परवेज, मुकुल शेख व मुमताज अंसारी को गिरफ्तार करने में सफल रहा. जबकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि इन सब के पास से एक ओमनी वाहन (डब्लू बी 40 यू 5844), बैटरी, टावर का 48 वोल्ट का बैटरी, 1 कटर, चारमुंहा वाला रेंच, चार मोबाइल, काला रंग का टावर 48 वोल्ट बैटरी, छैनी, स्कूप डाइवर, रेंच जैसे छोटे औजार जब्त किया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है