चितामी घाट से अवैध रूप से बालू उठाने के दौरान ट्रैक्टर पलटा

नारायणपुर के नदी घाटों पर धनबाद के बालू के अवैध कारोबारियों की है नजर

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:36 PM
an image

नारायणपुर. बराकर नदी के खूबसूरती पर अब धनबाद जिले के बालू माफियाओं की नजर है. चितामी और दूधपनिया घाट पर प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू ढुलाई के लिए पहुंचता है. यह कारवां कई दिनों से चल रहा है. दरअसल बालू के इस गोरखधंधे से पर्दा तब उठा जब सोमवार की सुबह धनबाद जिले के टुंडी क्षेत्र के चरकु अंसारी ट्रैक्टर लेकर चितामी पुल के रास्ते नदी घाट पहुंचा, लेकिन बालू उठाने से पूर्व ही अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक चरकु अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने उसे उपचार के लिए धनबाद में अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों की माने तो स्थिति गंभीर होने के कारण घायल ट्रैक्टर चालक को रांची रेफर कर दिया गया. विदित हो कि बराकर नदी के चितामी, दूधपनिया और बूटबेरिया नदी घाटों से बालू का गोरखधंधा वर्षाें से चल रहा है. कई बार कार्रवाई भी हुई है, लेकिन कुछ दिन यह गोरखधंधा शांत रहता है, फिर से उसी तरह चालू हो जाता है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. चितामी, दूधपनियां और बूटबेरिया नदी घाटों के आसपास अवैध रूप से बालू का स्टॉक है. बालू माफिया चालाकी से पहले नदी घाट से बालू का खनन करते हैं, फिर अवैध स्टॉक बालू को रात के अंधेरे में चितामी पुल के रास्ते धनबाद ले जाते हैं और धनबाद जिले में ऊंचे दाम पर बेचते हैं. इस धंधे से बालू के अवैध कारोबारियों को मुनाफा हो रहा है. नदियों से बालू का निरंतर खनन हो रहा है. इससे बराकर नदी की खूबसूरती धूमिल हो रहा है. हालांकि प्रशासनिक कार्रवाई से थोड़ी देर के लिए इस गोरखधंधे पर रोक तो लगती है, लेकिन फिर से यह काम चालू हो जाता है. चितामी और दूधपनिया नदी घाटों पर बना पुल धनबाद जिले का सीमावर्ती होने के कारण बालू माफियाओं के लिए सुगम मार्ग बना हुआ है. सरकारी राजस्व भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे तो देश भर में नदियों से बालू उठाव पर एनजीटी की रोक है, बावजूद बालू का यह खेल जोरों पर चल रहा है. क्या कहते हैं डीएमओ अवैध रूप से बालू उठाव के दौरान ट्रैक्टर पलटने व चालक के घायल होने की जानकारी नहीं है. यदि चितामी व अन्य घाटों से बालू का अवैध उठाव हो रहा है तो छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी. – दिलीप कुमार, डीएमओ, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version