बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ थे पं. ईश्वर चंद्र विद्यासागर : डीइओ

झारखंड बंगाली समिति की ओर से मनाई गई पं. ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 134वीं पुण्यतिथि

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:49 PM

जामताड़ा. शहर के संत एंथोनी स्कूल परिसर में झारखंड बंगाली समिति जामताड़ा शाखा की ओर से पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर के 134 वीं पुण्यतिथि मनायी. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर झारखंड बंगाली समिति जामताड़ा शाखा के अध्यक्ष डॉ दुर्गादास भंडारी ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर के चित्र में माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर को अर्पित गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. साथ ही संत एंथोनी स्कूल के बच्चों की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर लघु नाटिका प्रस्तुत कर हमारे जीवन में वृक्ष की उपयोगिता का महत्व दर्शाया गया. इसके अलावा बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. साथ ही पिछले दिनों हुए ड्राइंग कंपटीशन के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पौधा, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. साथ ही समाज में फैले बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ विद्यासागर के योगदान के बारे में बताया गया. इसके अलावा विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह, विधवा विवाह की शुरुआत को लेकर पंडित विद्यासागर के योगदान के बारे में उपस्थित श्रोताओं को विस्तारपूर्वक बताया. मौके पर अरूप चौधुरी, राजेश हालदार, डॉ गोपाल घोषाल, मो उजीर अली, शेख मिस्किन, जाकिर मिडय्या, सैयद फजल, संतोष सेन, स्निग्धा साईं, सचिव चंचल राय, उपाध्यक्ष मृणाल कान्ती सिंह, डॉ कांचन गोपाल मंडल, सहकोषाध्यक्ष दीप्ति विराज पाल, सलाहकार नवारून मल्लिक, डॉ चंचल भंडारी, चंचल दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version