जामताड़ा. जामताड़ा जिला एथलेटिक संघ एवं जामताड़ा जिला ओलिंपिक संघ के तत्वावधान में 19वीं जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आउटडोर स्टेडियम में किया गया. इसमें अंडर- 14, अंडर- 16, अंडर- 18 और अंडर- 20 के 230 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इस अवसर पर अध्यक्ष आरआर मिश्रा ने कहा जिला में खेल एक नयी दिशा की और युवाओं को ले जाने कार्य कर रही है. यहां के युवा में काफी प्रतिभावान है. सचिव सरोज यादव ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे. यहां के बच्चे ज्यादा से ज्यादा खेल में लाभान्वित हो. झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ की ओर से प्रतियोगिता 28 व 29 सितंबर को रामगढ़ आयोजित की जायेगी. मौके पर सुमित ओझा, विष्णु सेन, छोटेलाल कामत, राजेश शर्मा, सोमिका बसाक, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है