Loading election data...

जिलेभर में धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

शंख-घंटा-घड़ियाल की ध्वनि से जागे ठाकुर जी, उत्सव में शामिल हुए श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:49 PM
an image

जामताड़ा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी जिलेभर में धूमधाम और आस्था के साथ मनायी गयी. इस दौरान शहर में जगह-जगह पर पंडाल बनाकर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया. शहर के यूथ क्लब कायस्थपाड़ा, बाजार रोड, कुदालखुशो सहित अन्य स्थानों में बने भव्य पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की गयी. वहीं, मंदिरों में भजन संध्या और सत्संग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर भगवान के जन्म की खुशी मनायी गयी. हटिया शिव मंदिर के पास इस्कॉन मंदिर में भी धूमधाम से जन्माष्टमी मनायी गयी और देर रात तक कीर्तन भजन किया गया. कई स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां भी सजायी गयी, जिसमें भगवान का पालना भक्तों के बीच आकर्षण रहा. जिसे हर भक्त ने झुलाकर भगवान का आशीष प्राप्त किया. पर्व पर बड़ी संख्या में भक्तों ने दिन भर व्रत रहकर भगवान की आराधना की. मध्यरात्रि को बारह बजते ही भगवान के जन्म लेने पर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया. भगवान के जन्म पर घरों और मंदिरों में शंखनाद और घंटे-धड़ियाल की गूंज ने हर किसी को भगवान के आगमन की सूचना दी. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को भगवान के जन्म की बधाई देकर खुशी साझा की. विभिन्न मंदिरों का आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया. रंग बिरंग बल्वों से मंदिर परिसर को रोशन किया गया. फूलों से आकर्षक साज सज्जा की गई है. वहीं पूजन सामग्री के लिए बाजारों में भीड़ रही. लोगों ने कान्हा और राधा के लिए परिधान, बांसुरी, मोर पंख आदि की खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version