13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, करीब 22 लाख रुपये का सामान जब्त

जामताड़ा थाना की पुलिस ने मुचियाडीह में की छापेमारी, अंतरराज्यीय शराब तस्कर मनोज मंडल मौके से भागने में रहा सफल

जामताड़ा. जामताड़ा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में एसीडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर मनोज मंडल की ओर से थाना क्षेत्र के मुचियाडीह गांव में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न ब्रांडों का अवैध रूप से नकली विदेशी शराब का निर्माण कर रहा था. जिसे झारखंड एवं अन्य राज्यों में बिक्री किया जा रहा है. कहा कि छापेमारी के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुचियाडीह गांव के जंगल के किनारे एक अर्धनिर्मित मकान से भारी मात्रा में नकली शराब एवं शराब निर्माण करने वाली वस्तुओं तथा अन्य पदार्थों को बरामद किया गया. सभी शराब तस्कर रात्रि व जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने कहा कि फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपये व स्पिरिट का मूल्य करीब 5 लाख रुपये है. इन सामानों को किया जब्त : 20 रॉयल स्टैग का कार्टून- प्रत्येक कार्टून में 12 पीस 750 एमएल का इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 240 पीस बोतल, 81 रॉयल स्टैग का कार्टून- प्रत्येक कार्टून में 24 पीस 375 एमएल का रॉयल स्टैग शराब- कुल 1944 पीस बोतल, 191 रॉयल स्टैग का कार्टून- प्रत्येक कार्टून में 24 पीस 375 एमएल का इम्पीरियल ब्लू शराब- कुल 4584 पीस बोतल, 20 लीटर वाले सफेद जार के स्प्रिट जैसा पदार्थ- कुल 10 जार कुल मात्रा 200 लीटर, 20 लीटर वाले सफेद जार- कुल 15 जार, चार नीला का 200 लीटर का ड्राम जिसमें कुल 700 लीटर स्प्रिट, दो स्टील का खाली कंटेनर, चार प्लास्टिक का बोरा में खाली शीशी, 1000 पीस प्लास्टिक का ढक्कन जिसपर रॉयल स्टैग एवं इम्पीरियल ब्लू अंकित है. 75 पीस इम्पीरियल ब्लू का बोतल में चिपकाने वाला स्टीकर, 25 पीस ढक्कन पर चिपकाने वाला स्टीकर जिसमें क्यूआर कोड अंकित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें