गिरि वनवासी कल्याण परिषद में आदिवासी क्षेत्राें में दे रही है सुविधाएं
गिरी वनवासी कल्याण परिषद का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
जामताड़ा. गिरी वनवासी कल्याण परिषद संताल परगना प्रांतीय नगर समिति के दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद महानगर के संरक्षक जयप्रकाश देवरिया, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य ममता कुमारी, मुख्य वक्ता डॉ राजकिशोर हांसदा, गिरि वनवासी कल्याण परिषद् जिलाध्यक्ष नंदलाल सोरेन शामिल रहे. समापन सत्र में हिरेंद्र सिन्हा ने वनवासी कल्याण परिषद के वृत्तचित्र का वर्णन किया. कहा वनवासी कल्याण परिषद आगे भी समाज के कल्याणकारी कार्यों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए तत्पर रहता है और निरंतर प्रयासरत रहकर सामाजिक उत्थान में सहभागी बना रहेगा. वनवासी उत्थान एवं मुख्य धारा से जुड़े रहने के लिए नगर व ग्रामीण कार्यकर्ताओं को उत्साहित होकर अपने दायित्वों को निर्वाहन करने के लिए कहा. कार्यक्रम का मंच संचालन कैलाश उरांव ने किया. समापन सत्र में जिला सचिव संजय परशुरामका ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया. मौके पर अनूप राय, प्रह्लाद दास, सुजाता सिंह, राजकुमार साह, अशोक पाल, दिनेश हलवाई, संगीता दास, भूपेश गुप्ता, कमलेश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है