20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

71.48 लाख से जामताड़ा में केंद्रीय पुस्तकालय का होगा रेनोवेशन

अग्निशामक कार्यालय के पास पुराने सामुदायिक भवन सह सभागार को केंद्रीय पुस्तकालय भवन के रूप में परिवर्तन के लिए

विस अध्यक्ष, मंत्री ने किया शिलान्यास

केंद्रीय पुस्तकालय से आने वाले समय में मिलेगा फायदा : स्पीकर

फोटो – 14 शिलान्यास करते स्पीकर, मंत्री व अन्य

संवाददाता, जामताड़ा

अग्निशामक कार्यालय के पास पुराने सामुदायिक भवन सह सभागार को केंद्रीय पुस्तकालय भवन के रूप में परिवर्तन के लिए जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ इरफान अंसारी, डीसी कुमुद सहाय ने किया. इस अवसर पर बताया कि इस जीर्णोद्धार कार्य 71.48 लाख रुपये से होगा. मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में पुस्तकालय बनाया गया है. जो बहुत बड़ा प्रयास है. उसमें यदि कुछ ही बच्चे पढ़कर सफल हो रहे हैं तो अच्छा इंसान स्थापित कर सकते हैं. कहा जिले के सभी पुस्तकालयों का फिर से रिव्यू करने का काम प्रशासन का है. कहा केंद्रीय पुस्तकालय भी जल्द बनकर तैयार हो जायेगा. इसमें भी आने वाले पांच-दस सालों में भी काफी फायदा मिलेगा. कहा जामताड़ा के लोग इस पुस्तकालय में आने और जाने का आदत बना लें तो आईएएस, आईपीएस बनने से रोक नहीं सकते हैं.

जामताड़ा को केंद्रीय पुस्तकालय की दी सौगात :

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मंत्री बनने के बाद जामताड़ा को केंद्रीय पुस्तकालय की सौगात दी, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. कहा हम चाहते है कि यहां के बच्चे पढ़ें-लिखें और आगे आयें. जामताड़ा जिला साइबर अपराध के कलंक से जूझ रहा है. इसको लेकर हर पंचायतों में पुस्तकालय बनवाया. जो पुस्तकालय में बच्चे नहीं जा रहे हैं, वहां जागरूक किया जायेगा. वहीं, बाबूलाल मरांडी की ओर से दिये गये बयान का पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि आबादी तो भाजपा वाले की बढ़ गयी है. हमारा हक तो भाजपा वाले छीन रहे हैं, आबादी भी छीन ली है. बाहर से आकर बस गया है. छत्तीसगढ़, यूपी के लोग बस गये हैं. यदि आंकड़ें को सामने लाया जाए तो अनुपात में हमलोग कम हो जायेंगे. इसे रोकना है. कहा भाजपा की चालाकी को समझना होगा. इसके लिए हम सभी को एक होना होगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य दीपिका बेसरा, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें