अवैध लॉटरी खरीद-बिक्री के आरोप में चार युवकों को भेजा जेल

जामताड़ा सदर थाना के पुलिस ने शहर के हटिया रोड में छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:48 PM

जामताड़ा. शहर में लंबे समय से अवैध लॉटरी का कारोबार चल रहा था. इस क्रम में दुमका डीआइजी के निर्देश पर जामताड़ा सदर थाना के पुलिस ने शहर के हटिया रोड में छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद जामताड़ा सदर थाना में कुल 12 लोगों को प्रतिबंधित लॉटरी खरीद, बिक्री मामले में कांड संख्या दर्ज कर 153 – 2024 दर्ज कर गिरफ्तार चारों युवकों शमशेर अंसारी, झंटु दत्ता, अबनी रक्षित व शुभम साव को जेल भेज दिया गया है. वहीं 10 अन्य आरोपी फरार हैं. जो राजीव माजी, पवन अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, षष्टी माजी, आशीष यादव, वेद प्रकाश शर्मा, खूबलाल व प्रद्युम शामिल हैं व फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version