Loading election data...

जामताड़ा व फतेहपुर में 2.28 करोड़ से चार सड़कों का होगा निर्माण

जामताड़ा प्रखंड में पीडब्ल्यूडी झरनापाड़ा गांव से उदलबनी वाया बेवा-धनबाद तक पथ निर्माण किया जाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:43 PM
an image

जामताड़ा. आरइओ प्रमंडल जामताड़ा व फतेहपुर में चार ग्रामीण सड़कों का निर्माण करायेगा, जिसको लेकर विभाग की ओर से टेंडर निकाला गया है. इसमें जामताड़ा प्रखंड में तीन व फतेहपुर प्रखंड में एक सड़क शामिल है. बतादें कि जामताड़ा प्रखंड में पीडब्ल्यूडी झरनापाड़ा गांव से उदलबनी वाया बेवा-धनबाद तक पथ निर्माण किया जाना है, जिसकी लंबाई करीब 2.210 किमी है, जिसकी प्राक्कलन राशि दो करोड़ 28 लाख 54 हजार 400 है. वहीं, जामताड़ा प्रखंड के डीबीसी पाड़ा से शहरबेड़ा तक पथ निर्माण होगा, जिसकी लंबाई करीब 2.135 किमी है. प्राक्कलन राशि एक करोड़ 80 लाख 93 हजार 100 है. जामताड़ा प्रखंड के बड़ा बेवा से रानीडीह तक 2.135 किमी पथ का निर्माण होगा, जिसमें दो करोड़ 40 लाख 69 हजार खर्च होंगे. वहीं, ढेकीपाड़ा से बागजोरी कमारपाड़ा तक 1.705 किमी पथ का निर्माण होगा, जिसमें एक करोड़ 81 लाख 78 हजार 600 रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा फतेहपुर प्रखंड के चिताकुंडी गांव से पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण करीब 0.700 किमी तक किया जायेगा, जिसमें करीब 73 लाख 5 हजार रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version