सिकटिया डैम से सुद्राक्षीपुर तक छोड़ा जायेगा पानी : स्पीकर

विस अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग में आवास एवं निरीक्षण भवन का कार्य का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:11 AM

नाला. प्रखंड के सिंचाई प्रमंडल नाला में सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता का आवास व विभाग का निरीक्षण भवन की मरम्मत कार्य का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया. जानकारी हो कि लगभग 18 लाख की लागत उक्त आवास एवं निरीक्षण भवन मरम्मत किया जायेगा. स्पीकर ने कहा कि सिंचाई विभाग के ऑफिस व भवन जर्जर हो जाने के कारण आज नाला एवं कुंडहित में सिंचाई प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मी को कार्य करने में काफी दिक्कत होता था. कहा कि बिहार के समय से इस महत्वाकांक्षी अजय बराज नहर योजना का कार्य शुरू हुआ था, पर अभी तक 24 साल बीत जाने के बाद भी नजर का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. समय पर पानी भी छोड़ा जाता है, पर अपर्याप्त है. मेरे द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को काफी आग्रह करने के बाद उन्होंने अजय बराज योजना एवं जल संसाधन विभाग को संज्ञान में लिया है. इसी के तहत मुख्यमंत्री द्वारा जल संसाधन विभाग को आवंटन देने का बात कहा गया है और इसी के तहत यह सभी अधूरा काम किया जा रहा है व आने वाले समय में सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त करने के बाद सिकटिया डैम से सुद्राक्षीपुर तक पानी छोड़ने का काम किया जायेगा, जिसके लिए कैनाल के दोनों सिरों को मजबूतीकरण किया जायेगा. इसका आवंटन देने की बात हेमंत सरकार द्वारा कहा गया है. इसके तहत कैनाल के क्षेत्र में आने वाले सभी जमीन को सिंचित जमीन बनाकर किसानों के हित में काम किया जायेगा. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, अशोक महतो, पंकज झा, भास्कर घोष, मुकेश झा, राजू दास, सुनील मंडल सहित अन्य थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version