पुलिस की वर्दी में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार

नारायणपुर के लकड़गढ़ा गांव में पुलिस गश्ती दल काे मिली सफलता

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:59 PM

नारायणपुर. नारायणपुर पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के तुम्बादहा निवासी सफाकत अली है. इस संबंध में रविवार को नारायणपुर थाना परिसर में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि एसपी के निर्देशानुसार नारायणपुर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो एवं थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी दल द्वारा कुख्यात अपराधी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गश्ती कर रही थी. इस दौरान शनिवार रात्रि को लकड़गढ़ा गांव के समीप एक सफेद रंग की बोलेरो में सवार कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दिये. पुलिस टीम ने जब उन लोगों को रोका तो उनमें सवार चार में से तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. जबकि सफाकत अली नामक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जब पुलिस ने सफाकत अली से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अपने अन्य सह कर्मियों के साथ मिलकर हम लोग पुलिस की वर्दी का सहारा लेकर डकैती का काम करते हैं. उसी क्रम में योजना के अनुसार पुलिस की वर्दी पहन कर ग्राम चेतनारी में डकैती करने जा रहे थे. लोगों को हम लोगों पर शंका न हो इसलिए पुलिस की वर्दी एवं अन्य सामग्री का प्रयोग करते हैं. पुलिस ने इस संबंध में नारायणपुर थाना कांड संख्या 71/24 दर्ज किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधी सफाकत अली को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस अपराधी के सह कर्मियों के धर पकड़ के लिए भी प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही अपराधी के सहकर्मी सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस ने बदमाशों के पास से ये सामग्री किया जब्त: एक काला रंग का लोहे का देसी पिस्टल जिसके पिस्टल ग्रिप पर दोनों तरफ प्लास्टिक लगा हुआ है तथा इसके बॉडी पर ऑटोमेटिक पिस्टल उसके नीचे मेड इन इटली खोद कर लिखा हुआ है. जिसके मैगजीन को खोलने पर उसके मैगजीन में दो राउंड जिंदा कारतूस (7.65 अंकित), एक काला रंग का ड्रैगन लाइट, बोलेरो गाड़ी के आगे वाले सीट के नीचे से एक मैगजीन जिसमें दो जिंदा कारतूस, दो पीस काला रंग का गमछा, एक चितकबरा टी-शर्ट, दो फाइबर स्टिक, दो लोहे का नुकीला रॉड लंबाई करीब 20 इंच, एक काला रंग का मास्क, एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, सफेद रंग का एक बोलेरो जिसकी पंजीयन संख्या जेच 02 एम 2700 है. गिरफ्तारी में ये पुलिस पदाधिकारी और कर्मी थे शामिल: थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, सब इंस्पेक्टर साकेत प्रताप देव, सब इंस्पेक्टर वैभव सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह, आरक्षी मंगलेश्वर लकड़ा, आरक्षी मनीष मुर्मू, आरक्षी नीतीश कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version