मिहिजाम में श्याम महोत्सव को लेकर निकाली गयी निशान यात्रा
की ओर से आयोजित आठवां श्याम महोत्सव पर भक्तजन खाटू वाले श्याम की भक्ति में जमकर झूमे
मिहिजाम. श्री श्याम भक्त मंडल मिहिजाम की ओर से आयोजित आठवां श्याम महोत्सव पर भक्तजन खाटू वाले श्याम की भक्ति में जमकर झूमे. मौके पर सोमवार की सुबह बाइक पर निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा नगर के हटिया से आरंभ होकर जामताड़ा श्याम मंदिर पहुंच संपन्न हुई. वहीं, सोमवार देर शाम को एक मैरिज हाल में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर खाटू वाले श्याम का आकर्षक दरबार सजाया गया था. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कोलकाता के गायक विकास झा व धनबाद के पिंटू शर्मा ने एक से एक बढ़कर एक खाटू वाले श्याम के भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया. वहीं, श्रद्धालुओं से जमकर जयकारा लगाया. मौके पर आनंद डागा, चंदन अग्रवाल, रौशन दमानी, अभिषेक दमानी, शुभम अग्रवाल, गौरव दमानी, नमन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, आशीष दमानी, सोनू अग्रवाल, विकास संघाई, रितेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सागर अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, सरवन सावरिया, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है