बानेश्वर महादेव का पूजन कर जनेऊ किया गया धारण
भोलूसामर तालाब में भक्तों ने पवित्र स्नान कर जनेऊ धारण किया.
नाला. प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख देवालय देवलेश्वर धाम में चड़क पूजा नौ अप्रैल से प्रारंभ है. मूल भक्त हाराधन झा ने देवली-चालना गांव में बानेश्वर महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. बानेश्वर महादेव को लेकर गांव-गांव में भ्रमण कराया गया. गांव के श्रद्धालु भक्तिभाव से बानेश्वर महादेव का दर्शन पूजन किया. मंदिर के निकट स्थित भोलूसामर तालाब में भक्तों ने पवित्र स्नान कर जनेऊ धारण किया. गुड़ एवं चना का प्रसाद चढ़ाया गया. इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शुक्रवार को यहां चड़क पूजा एवं गजनोत्सव अनुष्ठान संपन्न होगा, जिसमें भक्तों द्वारा अनूठा करतब दिखाया जायेगा.