जनसेवा पार्टी ने चिरेका उपमहाप्रबंधक को सौंपा 11 सूत्री मांग-पत्र
जनसेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल के नेतृत्व में चिरेका उपमहाप्रबंधक को रेल नगरी की सीमा से सटे कुर्मीपाड़ा व कानगोई पॉकेट गेट खुलवाने के लिए 11 सूत्री मांग- पत्र सौंपा.
मिहिजाम. जनसेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल के नेतृत्व में चिरेका उपमहाप्रबंधक को रेल नगरी की सीमा से सटे कुर्मीपाड़ा b कानगोई पॉकेट गेट खुलवाने के लिए 11 सूत्री मांग- पत्र सौंपा. इसमें कहा गया है कि चिरेका प्रशासन की ओर से वर्तमान में लिए गये कुछ निर्णय के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. कुर्मीपाड़ा एवं कानगोई पॉकेट गेट जो कि चित्तरंजन स्थित केजी अस्पताल, अमलादही बाजार महाप्रबंधक कार्यालय, स्कूल, कारखाना जाने का सुगम एवं नजदीकी रास्ता था, जिसे अब बंद कर दिया गया है. इससे काफी संख्या में जरूरतमंद लोगों का आना जाना था. मांग पत्र में कुर्मीपाड़ा कानगोई पॉकेट गेट खोले जाने व कम से कम तीन पहिया वाहनों के आवागमन के लिए जगह देने की मांग की गयी है. इसके अलावा आमबगान पॉकेट गेट खोले जाने, दो नंबर गेट से चार पहिया वाहन के आवागमन की सुविधा देने की मांग है. चित्तरंजन में प्रवेश के लिए वाहन परमिट निर्गत करने के लिए 1 नंबर गेट के पास काउंटर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है. 1 नंबर गेट को आम नागरिकों की सुविधा के लिए चार पहिया वाहन आवागमन 24 घंटा के लिए खुला रखा जाए. चित्तरंजन केजी अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों में मिहिजाम क्षेत्र के आम नागरिकों का बिना रेलवे गारंटर के इलाज किया जाए, चिरेका में स्थायी व ठेका में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए रोजगार में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग प्रमुख तौर पर शामिल हैं. मौके पर पवन देव राय, जितेन मंडल, अचिंत मंडल, छोटेलाल मंडल आदि शामिल थे. चित्तरंजन सीमा पर स्थित पॉकेट गेट नहीं करें बंद मिहिजाम. चिरेका मजदूर यूनियन ने रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर चित्तरंजन शहर के सीमा पर स्थित नमोकेसिया तथा रामकृष्ण पथचक्र पॉकेट गेट को बंद नहीं करने की मांग की है. यूनियन महासचिव राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमहाप्रबंधक को इस आशय का पत्र सौंपा है. यूनियन ने मांग की है कि 1947 की योजना को थोड़ा संशोधित किया जाए. उपरोक्त स्थान पर नये गेट चार व पांच का निर्माण होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है