जया देवी ने करमाटांड़ में नये बीइइओ का लिया प्रभार

करमाटांड़ में नये बीइइओ के रूप में जया देवी ने शु्क्रवार को प्रभार लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:43 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ में नये बीइइओ के रूप में जया देवी ने शु्क्रवार को प्रभार लिया. इस अवसर पर सहायक अध्यापक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीलांबर मंडल के नेतृत्व में सभी बीआरसी कर्मियों व शिक्षकों ने बीइइओ का स्वागत किया. मौके पर सेवानिवृत बीइइओ सुखदेव यादव भी उपस्थित रहे. पदभार ग्रहण करने के बाद नये बीइइओ जया देवी ने कहा कि सभी बीआरसी कर्मी एवं शिक्षक कार्यों में सहयोग करें. यही आप लोगों से अपेक्षा हैं. मौके पर प्रखंड अकाउंटेंट नानी गोपाल, पवन कुमार, निधि, शशि शेखर, सरफराज, रविंद्र सिंह, श्याम सिंह, परिमल मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version