दौड़ प्रतियोगिता में एलकेजी के जयेश, सार्थक व सान्वी ने मारी बाजी

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के तहत कनिष्ठ वर्ग के बच्चों के लिए लिए बाधा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:50 PM

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के तहत कनिष्ठ वर्ग के बच्चों के लिए लिए बाधा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाधा दौड़ के एलकेजी समूह में जयेश भंडारी-प्रथम, सार्थक वंश- द्वितीय एवं सान्वी यादव तृतीय स्थान पर रहे. यूकेजी के बालिका समूह में आरवी मंडल-प्रथम, तमन्ना कुमारी-द्वितीय एवं आकृति भारती तृतीय स्थान पर रही. बालक समूह में गौर यादव-प्रथम, अंकित आनंद- द्वितीय एवं श्रेयश सार्थक-तृतीय स्थान पर रहे. सौ मीटर बाधा दौड़ में पहली और दूसरी कक्षा के बालक समूह में सत्यम कुमार-प्रथम, सिद्धु मुर्मू-द्वितीय एवं सूरज गोराई तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सान्वी-प्रथम, साधिका और नंदिनी-द्वितीय एवं भूमि-तृतीय स्थान पर रही. तीसरी और चौथी कक्षा के लिए आयोजित चम्मच गोली दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में दीपशिखा-प्रथम, रिफत आरा- द्वितीय एवं आरोही भारती-तृतीय स्थान पर रही. सांत्वना पुरस्कार अनिशा गोराई को मिला. बालक वर्ग में रवि कुमार-प्रथम, राजनाथ गोराई-द्वितीय एवं अंशुमन कुमार-तृतीय स्थान पर रहे. सांत्वना पुरस्कार सुविनय दत्ता को मिला. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि खेल-कूद हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है. खेलों में दौड़ का बड़ा महत्व है. शरीर में रक्त संचार ठीक रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version