विज्ञान प्रदर्शनी में जेबीसी प्लस टू विद्यालय को मिला प्रथम पुरस्कार
डायट पबिया में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. डायट पबिया में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पहले दिन गुरुवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत प्रथम 10 प्रतिभागियों का स्वागत तिलक एवं टिफिन बॉक्स देकर हुई. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करना, विज्ञान की नयी-नयी तकनीक से परिचित कराना, विज्ञान में सतत नवाचार की प्रक्रिया में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग 6 से 8 एवं वर्ग 9 से 12 के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में एक बढ़कर से एक मॉडल प्रस्तुत किया. जूनियर ग्रुप 6 से 8 वर्ग में प्रथम पुरस्कार जेबीसी प्लस टू विद्यालय जामताड़ा को लेजर लाइट पर दिया गया. द्वितीय पुरस्कार यूएचएस सोनबाद को अर्थ मूवर मॉडल व तृतीय पुरस्कार पीएम श्री केजीबीवी नारायणपुर को जल शुद्धिकरण के मॉडल पर दिया गया. सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार यूएचएस खुशबेदिया-टू को दिया गया. द्वितीय पुरस्कार जेबीसी प्लस टू विद्यालय जामताड़ा को रिमोट सिक्योरिटी फोर्स ऑफ इंडिया मॉडल पर दिया गया. तृतीय पुरस्कार पीएम श्री केजीबीवी नारायणपुर को औषधीय पौधा मॉडल पर दिया गया. जज के रूप में इंदु कुमारी, डोली साहा, मो इस्लाम मियां, समीर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर शरत चंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है