जेबीकेएसएस ने महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इंदिरा चौक से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:35 PM

जामताड़ा. झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति जामताड़ा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इंदिरा चौक से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला. बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए हैवानियत के बाद हत्या कर देने की घटना का विरोध जताया. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे बाजी करते हुए दोषी को फांसी देने की मांग की. जामताड़ा जेबीकेएसएस के जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने कहा कि जिस प्रकार से कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से रेप व उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी उनके पूरे शरीर के अंगों को तोड़ा गया. ऐसी घटना बंगाल में ही देखने को मिलती है. सरकार से मांग है कि सभी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय. मौके पर पलक राय, अंजली राय, मेघा कुमारी, अंजली कुमारी, अनीता कोल, कुमकुम, ईसा, प्रियंका, अनीता राय, जिला सचिव बृजेश राउत, अशोक घोष, उपाध्यक्ष मुरसेद अंसारी, सह सचिव ललन कुमार, महामंत्री विष्णु यादव, मीडिया प्रभारी अजय राउत, केंद्रीय संगठन प्रभारी आकाश महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version