झारखंड आंदोलनकारियों ने सीएम से की पेंशन की मांग
दामोदर वैली वास्तुहारा मजदूर संघर्ष समिति जामताड़ा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को मांग-पत्र सौंपा गया.
जामताड़ा. दामोदर वैली वास्तुहारा मजदूर संघर्ष समिति जामताड़ा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को मांग-पत्र सौंपा गया. अध्यक्ष रोबिन मिर्धा ने बताया कि झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नित कर चिह्नितिकरण आयोग का गठन किया गया. झारखंड आंदोलनकारी को प्रमाण-पत्र भी दिया गया, लेकिन अभी तक आंदोलनकारियों को पेंशन नहीं मिली है. मौके पर अनिल सोरेन, सुबोधन हांसदा, काली मरांडी, कमल मरांडी, किशन महतो, चंचल सरर्खेल, दिनेश रवानी आदि मौजूद थे.
ये है मांगें :
झारखंड राज्य के आंदोलनकारियों को अविलंब पेंशन दी जाय, आंदोलनकारियों का प्रमाण-पत्र किन-किन योजनाओं में मान्य होगा, इसकी जानकारी दी जाये. चिह्नित आंदोलनकारियों को अबुआ आवास योजना से लाभान्वित किया जाय. आंदोलनकारियों को भ्रमण के लिए विशेष पैकेज दी जाये. वर्तमान में रोजगार सृजन के लिए जो भी सरकार की योजनाएं है उसमें आंदोलनकारी या उनके वंशजों को प्रथम स्थान दिया जाये. चौकीदार बहाली में आंदोलनकारियों के वंशजों को प्राथमिकता दी जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है