झारखंड बंगाली समिति रवींद्रनाथ टैगोर को किया याद
सेंट एंथोनी स्कूल में मनायी गयी रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती
जामताड़ा. शहर के कायस्थपाड़ा स्थित संत एंथोनी स्कूल परिसर में झारखंड बंगाली समिति ने बुधवार को कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती मनायी. बतौर मुख्य अतिथि डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा एवं डीएसइ राजेश कुमार पासवान शामिल हुए. अतिथियों ने कविगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. बंगाली समिति के बच्चे श्रीति दास एवं अन्वेषा दास ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. महिलाओं की ओर से रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी गयी. बच्चों एवं अन्य कलाकारों ने बांग्ला आवृत्ति पाठ किया. डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कविगुरु के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कवि गुरु के द्वारा स्थापित शांतिनिकेतन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर अध्यक्ष दुर्गा दास भंडारी, उपाध्यक्ष कंचन गोपाल मंडल, प्रधान सलाहकार चंडी दास पुरी, सचिव चंचल राय, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है