बीजेपी की टेंशन दूर करने में जुटे हिमंता बिस्व सरमा ने जामताड़ा के इस बड़े नेता को भी मना लिया
Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी बनाए गए हिमंता बिस्व सरमा ने जामताड़ा के नाराज नेता वीरेंद्र मंडल को मना लिया है.
Jharkhand Chunav|Himanta Biswa Sarma in Jamtara|जामताड़ा, उमेश कुमार : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है. ऐसे उम्मीदवार लगभग सभी दलों में हैं. इन्होंने अपनी ही पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है.
निर्दलीयों को मनाने के लिए घर-घर जा रहे हिमंता बिस्व सरमा
भारतीय जनता पार्टी में भी कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा दाखिल किया है. ऐसे नेताओं को मनाने का दौर जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा खुद सबके घर जाकर उन्हें मनाने में जुटे हैं.
नाला से भाजपा के वीरेंद्र मंडल ने दाखिल किया है नामांकन
इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा से नाराज चल रहे वीरेंद्र मंडल से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वह अपना नामांकन वापस ले लें. वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा जिले की नाला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है.
हिमंता बिस्व सरमा बोले- नामांकन वापस लेंगे वीरेंद्र मंडल
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि वीरेंद्र मंडल संताल परगना में हमारे बड़े नेता हैं. किन्हीं कारणों से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भर दिया था. अब वह अपनी उम्मीदवारी भी वापस लेंगे और भाजपा के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. पार्टी में उनको उचित सम्मान मिलेगा.
समाज को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे वीरेंद्र मंडल
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि जामताड़ा में हमारे समाज को सुरक्षित करने के लिए वीरेंद्र मंडल हमेशा दिन-रात काम करते हैं. जामताड़ा में समाज को सुरक्षित करने के लिए पूरी ताकत पार्टी उनको देगी. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र मंडल ही हमारे नेता हैं. जामताड़ा और नाला में वह जान लगाकर भाजपा का प्रचार करेंगे.
वीरेंद्र मंडल हमारे नेता हैं, आगे भी रहेंगे – हिमंता बिस्व सरमा
इरफान अंसारी के मुद्दे पर हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि उनकी अपनी जगह है. वीरेंद्र मंडल की अलग जगह है. हम सब अपनी-अपनी जगह हैं. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र मंडल जी विधायक बनें या नहीं बनें, लेकिन पार्टी उनको इतनी ताकत देगी कि वह समाज को सशक्त बनाएंगे. हिमंता ने बार-बार कहा कि वीरेंद्र मंडल हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे. पार्टी में उनको उचित सम्मान मिलेगा.
Also Read
झारखंड-बंगाल सीमा के फरीदपुर चेक पोस्ट से 4 लाख रुपए से अधिक जब्त