जामताड़ा विधानसभा में रहा है कांग्रेस का दबदबा, सिर्फ एक बार BJP ने मारी थी बाजी

Jamtara Vidhan Sabha : जामताड़ा विधानसभा सीट पर हमेशा से कांग्रेस बीजेपी पर भारी रही है. बीजेपी को इस सीट पर मात्र एक बार जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर 12 बार विजय पताका लहराया है. इस बार कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक इरफान अंसारी हैं तो वहीं बीजेपी की तरफ से शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन उन्हें चुनौती देगी.

By Kunal Kishore | October 28, 2024 1:07 PM
an image

Jamtara Vidhan Sabha : जामताड़ा विधानसभा में वर्ष 1952 से 2019 तक 18 बार हुए चुनाव में 12 टर्म कांग्रेस के विधायक जीते, जबकि 2005 में जामताड़ा में भाजपा की इंट्री हुई. पहली बार इस विधानसभा में विष्णु प्रसाद भैया कमल खिलाया था. वहीं कांग्रेस से पांच टर्म फुरकान अंसारी जीते. वहीं कांग्रेस पार्टी के ही काली प्रसाद सिंह ने हैट्रिक लगायी थी और दुर्गा प्रसाद सिंह दो बार विधायक बने थे.

फुरकान अंसारी लगातार पांच बार जीते, 2005 में बीजेपी फहराया विजयी पताका

कांग्रेस के फुरकान अंसारी ने 1982 (कोर्ट का फैसला), 1985, 1990, 1995, 2000 तक जामताड़ा विधानसभा से दमदार जीत हासिल की थी. वर्ष 2000 में फुरकान अंसारी तत्कालीन बिहार मंत्रीमंडल में पथ निर्माण मंत्री बने थे. भाजपा 2005 में इस सीट को जीती जरूर लेकिन इस जीत को बरकरार नहीं रख सकी. वर्ष 2009 में उपचुनाव में दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने अपना भाग्य आजमाया और चुनाव जीत गये. लेकिन 2009 में ही महज 6 माह बाद फिर से हुए आम चुनाव में झामुमो ने विष्णु प्रसाद भैया पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया और सीट को दूसरी बार झामुमो जीतने में सफल रहा. इस चुनाव में कांग्रेस को फिर पराजित होना पड़ा था.

2014 में झामुमो हारी और कांग्रेस जीती

2014 में यह सीट झामुमो को गंवानी पड़ी, कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल को हराकर फिर से अपने कब्जे में कर लिया. जबकि झामुमो प्रत्याशी विष्णु प्रसाद भैया तीसरे स्थान पर रहे थे. इसी प्रकार 2019 में भी कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा के वीरेंद्र मंडल को हराकर दूसरी बार चुनाव जीते. अभी वे हेमंत सोरेन के मंत्रीमंडल में अल्प समय के लिए ही सही, लेकिन कैबिनेट मंत्री बने.

1952 से लेकर 2019 तक जामताड़ा विस से निर्वाचित विधायक

वर्षप्रत्याशीपार्टी
1952कृष्णा देवदास सोशलिस्ट पार्टी
1957शत्रुघ्न बेसरा कम्युनिस्ट पार्टी
1962काली प्रसाद सिंह कांग्रेस
1967 काली प्रसाद सिंह कांग्रेस
1969 काली प्रसाद सिंह कांग्रेस
1972 दुर्गा प्रसाद सिंह कांग्रेस
1977 दुर्गा प्रसाद सिंह कांग्रेस
1980 वीरू बोस कम्युनिस्ट पार्टी
1982 फुरकान अंसारी (हाई कोर्ट का फैसला) कांग्रेस
1985 फुरकान अंसारी कांग्रेस
1990 फुरकान अंसारी कांग्रेस
1995 फुरकान अंसारी कांग्रेस
2000फुरकान अंसारी कांग्रेस
2005 विष्णु प्रसाद भैयाभाजपा
2009 शिबू साेरेनझामुमो
2009 विष्णु प्रसाद भैयाझामुमो
2014 इरफान अंसारीकांग्रेस
2019 इरफान अंसारीकांग्रेस

Also Read: इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी हुई आग-बबूला, केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग

Exit mobile version